जीवन में नए कदम बढ़ाने की ओर....
जीवन में नए कदम बढ़ाने की ओर....
सफलता पाने
की कोई उम्र नहीं
होती। इतिहास
गवाह है
कि इतिहास रचने
वाले लोग,
कभी अपनी उम्र
नहीं देखा
करते। वह
हर वक्त इतिहास
रचने की कोशिश
में लगे रहते हैं।
हम किसी भी
काम की शुरुआत करने
से पहले सोचते
हैं। क्या
यह मेरे लिए
सही समय है। क्या इस चीज को शुरू करने
के लिए, मेरी उम्र
हो चुकी है।
क्या मुझमें
उस काम को करने की
काबिलियत है।
कभी-कभी हमें यह
लगता है।
शायद इस
काम को करने की
उम्र व
वक्त निकल
गया है।
हममें से
अधिकतर लोग,
Business तो करना चाहते
हैं। लेकिन
शुरू करने
से पहले ही,
डर कर आगे कदम नहीं बढ़ाते
हैं। बस
दिमाग में
हमेशा, यह
उथल-पुथल चलती
रहती है।
हमारा बिजनेस
success होगा भी
या नहीं। हमें
यह Profit देगा भी या नहीं। मैं
इसमें Risk लूँ
या नहीं।
बस हमारे अंदर
इसी confidence की
कमी के कारण। हम
उन opportunity को
दरकिनार कर
देते हैं।
जो हमारे कैरियर
का turning point हो
सकती है।
अगर आप भी किसी नए
काम या बिजनेस को
शुरू करने
में हिचकिचा रहे
हैं। अगर
आपमें भी
confidence की कमी है। तो अपने जीवन
में आगे बढ़ने के
लिए जुड़िए हमारे
साथ... हम साथ मिल कर बड़े सफलता की
ओर कदम बढ़ाएँ ....
#kumarmukeshmishra #badisochbadabusiness #growthmindset #sucess #Motivation # Buisness # Growth #drvivekbindra
Like & follow
Nice
ReplyDelete