जीवन में नए कदम बढ़ाने की ओर....

जीवन में नए कदम बढ़ाने की ओर....

 

सफलता पाने की कोई उम्र नहीं होती। इतिहास गवाह है कि इतिहास रचने वाले लोग, कभी अपनी उम्र नहीं देखा करते। वह हर वक्त इतिहास रचने की कोशिश में लगे रहते हैं। हम किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले  सोचते हैं। क्या यह मेरे लिए सही समय है।  क्या इस चीज को शुरू करने के लिए, मेरी उम्र हो चुकी है। क्या मुझमें उस काम को करने की काबिलियत है। कभी-कभी हमें यह लगता है। शायद इस काम को करने की उम्र वक्त निकल गया है।

 

            हममें से अधिकतर लोग, Business तो करना चाहते हैं। लेकिन शुरू करने से पहले ही, डर कर आगे कदम नहीं बढ़ाते हैं। बस दिमाग में हमेशा, यह उथल-पुथल चलती रहती है। हमारा बिजनेस success होगा भी या नहीं। हमें यह Profit देगा भी या नहीं। मैं इसमें Risk लूँ या नहीं।

 

बस हमारे अंदर इसी confidence की कमी के कारण। हम उन opportunity को दरकिनार कर देते हैं। जो हमारे कैरियर का turning point हो सकती है। अगर आप भी किसी नए काम या बिजनेस को शुरू करने में हिचकिचा रहे हैं। अगर आपमें भी confidence की कमी है। तो अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए जुड़िए हमारे साथ... हम साथ मिल कर  बड़े सफलता की ओर  कदम बढ़ाएँ ....

 

#kumarmukeshmishra #badisochbadabusiness #growthmindset #sucess #Motivation # Buisness # Growth #drvivekbindra

Like & follow

https://www.facebook.com/kumarmukeshmishraa?mibextid=ZbWKwL 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

श्रीमद्भगवतगीता": एक दिव्य अनुभव